
शोक संदेश

सब्जियों के थोक व्यापारी एवं कमीशन एजेंट मंगला पटवारी तालाब के पास, बिलासपुर निवासी श्री गणेश प्रसाद कछवाहा का मंगलवार शाम को निधन हो गया। वें 85 वर्ष के थे । गणेश प्रसाद कछवाहा पिछले काफी समय से अस्वस्थ थें। बिलासपुर कछवाहा समाज के वरिष्ठ सदस्य और समाज में लोकप्रिय रहे गणेश प्रसाद कछवाहा की अंतिम यात्रा बुधवार 27 दिसंबर 2023 सुबह 10:00 बजे उनके निवास स्थान से सरकंडा मुक्तिधाम के लिए निकलेगी। स्वर्गीय गणेश प्रसाद कछवाहा अमर कछवाहा और अमित कछवाहा के पिता थे जो अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
