

नए कानून के तहत नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में फांसी की सजा भी हो सकती है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी के अभाव के चलते ऐसे मामले बहुतायत में सामने आते हैं लेकिन कोनी क्षेत्र में एक बदमाश ने नाबालिक किशोरी को घर में अकेला पाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया । कोनी पुलिस ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले इस फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसे पुलिस पिछले एक महीने से ढूंढ रही थी। कोनी में रहने वाला मजदूर अपनी पत्नी के साथ काम के सिलसिले में बिलासपुर आया हुआ था। 30 नवंबर को घर में उनकी बड़ी लेकिन नाबालिग बेटी अकेली मौजूद थी। दोपहर करीब 1:00 बजे शैलेंद्र भोई उर्फ चिट्टू बुरी नीयत के साथ घर में घुसा और नाबालिक किशोरी को अकेला पाकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया।
माता-पिता के लौटने के बाद पीड़िता ने इसकी जानकारी उन्हें दी, जिन्होंने कोनी थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया। पीड़िता के नाबालिक होने के चलते पुलिस ने 4, 6 पोक्सो एक्ट भी जोड़ा। पुलिस इस मामले में आरोपी की तलाश कर रही थी लेकिन घटना को अंजाम देने के बाद से ही वह फरार हो गया था। अब पुलिस को सूचना मिली कि वह गांव में अपने घर आया है। तुरंत पुलिस की एक टीम आरोपी के घर पहुंची। नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले 25 वर्षीय शैलेंद्र कुमार महार को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
