शुक्रवार शाम को महावीर नगर बाईपास मंगला के पास आग में झुलसी महिला अब भी सिविल लाइन पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है। हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो चुकी है, लेकिन पुलिस उसकी कोई पहचान हासिल नहीं कर पाई है । शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे शिवम एनक्लेव के पास ठेठाठबरी रोड शांति नगर के पास रहने वाले लोगों ने एक महिला को जलते हुए हालत में इधर उधर भागते देखा ।उसकी मदद करने की बजाय लोग उसका वीडियो बनाने लगे। इसी दौरान किसी ने 112 को सूचना दे दी 112 की टीम जब मौके पर पहुंची तो महिला को अस्पताल ले जाने के लिए भी स्थानीय लोगों ने कोई मदद नहीं की, तो वही किसी तरह पुलिस और 108 की टीम ने 70% जल चुकी महिला को इलाज के लिए सिम्स लाया लेकिन रात करीब 11:15 बजे उसकी मौत हो गई। लेकिन अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। मृतिका का कद 5 फुट 2 इंच के करीब है ।उम्र 35 से 37 वर्ष के आसपास है। चेहरा गोल, बाल लंबे काले, दाएं हाथ के उंगली में सोने जैसी धातु की अंगूठी एवं दोनों हाथ में लाल पीला चूड़ी पहने हुए हैं । हाथ पैर की एक अंगुली में बिछिया भी पहने हुए हैं। दोनों कान में ठोलक पहनी है । पुलिस आसपास के सभी थानों में गुमशुदा इंसानों की भी सूचना एकत्र कर रही है।

महिला की पहचान होने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि उसने आत्महत्या के लिए खुद को आग लगाई है कि किसी और ने उसे आग लगा दिया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है ताकि घटना की पूरी जानकारी हासिल हो सके। अब तक यह जानकारी मिली है कि महिला छत्तीसगढ़ी में बातचीत करती है। पुलिस ने संबंधित महिला के बारे में किसी तरह की जानकारी होने पर इसकी सूचना देने की भी अपील की है, इसके लिए पुलिस ने दो मोबाइल नंबर 9479193019 और 07752 228504 जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!