वर्ष 2024 के लिए आज संपन्न हुये चुनाव में डॉ अखिलेश देवरस निर्विरोध अध्यक्ष एवं सचिव पद हेतु डॉ सौरभ लूथरा चयनित किये गये । चुनाव अधिकारी डॉ के के जायसवाल के द्वारा चुनाव संपन्न कराया गया । उपाध्यक्ष पद हेतु डॉ एन के मोटवानी , डॉ संगीता शर्मा , एवं डॉ श्रीकान्त गिरी चुने गये । कोषाध्यक्ष पद हेतु डॉ संतोष गेमनानी तथा डॉ अपूर्व सिंह ठाकुर एवं डॉ श्वेता घाटगे सहसचिव पद पर चुने गये ।
एग्जीक्यूटिव सदस्यों में डॉ राम कश्यप , डॉ पवन गुप्ता ,डॉ सुनील केडिया, डॉ आशीष जायसवाल ,डॉ प्रिया मिश्रा , डॉ स्वाति खापर्डे , डॉ सिद्धार्थ वर्मा ,डॉ अमित सोनी , डॉ कुमार देबशीष और डॉ प्रणव अंधारे चुने गये । वर्ष 2025 के लिये डॉ मनीष बुधिया को अध्यक्ष चुना गया । नई कार्यकारिणी अपना कार्य 1 जनवरी 2024 से प्रारंभ करेगी । कार्यकारिणी का कार्यकाल एक वर्ष के लिए होगा ।