पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर डॉ संजीव शुक्ला के निर्देश पर बिलासपुर में रेंज स्तरीय फोटोग्राफी वीडियोग्राफ़ी विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, पुलिस लाइन बिलासपुर के मीटिंग हॉल में किया गया था जिसका आज समापन पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस डॉ प्रवीण सोनी एफएसएल प्रभारी रेंज बिलासपुर और श्री कमलेश पटेल प्रभारी फोटो शाखा एफएसएल रायपुर द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण और घटना स्थल का फोटो वीडियो लेने का सही तरीक़ा और स्टोर करने का तरीके के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया । पुलिस लाइन में ही एक सीन ऑफ क्राइम बनाया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों को टीम बार खट्टा स्थल का निरीक्षण कर फोटोग्राफी कराकर प्रैक्टिकल कराया गया।
डीएसपी (प्रशिक्षु)रोशन आहूजा के द्वारा भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 की धारा 63 एवं फोटोग्राफी वीडियोग्राफी से संबंधित भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धाराओं एवं उनके महत्व से अवगत कराया।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा प्रशिक्षणार्थीयों को प्रशिक्षण का उपयोग कर बेहतर विवेचना करने हेतु प्रोत्साहित किया गया साथ ही सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समापन समारोह में इस प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अनुज कुमार, उप पुलिस अधीक्षक पुलिस लाइन श्रीमती मंजू लता केराकेट्टा, रक्षित निरीक्षक श्री भूपेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे।
इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में रेंज के सभी जिलों से 190 प्रतिभागीयों ने भाग लिया जिसमें बिलासपुर से 31, रायगढ़ से 28 ,कोरबा से 35, जाँजगीर से 28 ,मूँगेली से 18, सक्ती से 21, सारंगढ़ बिलाईगढ़ से 23, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 6 कुल एसआई 2, एएसआई 41, प्रधान आरक्षक 71,और आरक्षक 76 सहित 190 पुलिस अधिकारी प्रशिक्षित हुये