रेलवे ट्रैक पर खुदकुशी करने आई बुजुर्ग महिला की आरपीएफ ने ऑपरेशन सेवा के तहत बचाई जान, दिलाया आसरा, तो वहीं टिकट दलाली करने वाले आरोपी को भी ऑपरेशन उपलब्ध के तहत पकड़ा

ऑपरेशन उपलब्ध के तहत आरपीएफ ने एक और टिकट दलाल को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर के अधिकारियों द्वारा की गई, जिन्होंने टिकरापारा रायपुर में मनी मोबाइल एंड डेली नीड्स के संचालक पर कार्रवाई की है, जिसके द्वारा यूजर आईडी बनाकर 16 यात्रा टिकट बनाई गई थी जिसकी कीमत 16,440 रुपए है रेलवे पुलिस ने इन्हें जप्त कर लिया है।


वही आरपीएफ ने रेलवे ट्रैक पर खुदकुशी करने आई बुजुर्ग महिला को भी ऑपरेशन सेवा के तहत बचाया है। राजनंदगांव उप स्टेशन प्रबंधक को सूचना मिली कि 70-75 साल की एक बुजुर्ग महिला डोंगरगढ़ छोर में गाड़ी संख्या 18030 के आगे पटरी पर आ गई है। तुरंत मौके पर आरपीएफ की टीम पहुंची जहां उन्हें बुजुर्ग महिला मिली। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम दुर्गाबाई बताया। उसने बताया कि उसका एक बेटा और एक बेटी है जिनकी शादी हो गई है लेकिन वे उसे अब भोजन तक नहीं देते ,इसलिए दुखी होकर वह आत्महत्या करने के लिए रेलवे लाइन पर आई थी। रेलवे पुलिस ने बुजुर्ग महिला को समझा बुझा कर लाया और फिर उसे सुरक्षित आवास देने के लिए भगवान महावीर समता वृद्ध आश्रम राजनांदगांव भेज दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!