
यूनुस मेमन

सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती का प्रेम संबंध यादव नगर तिफरा निवासी 19 वर्षीय अरुण उर्फ गोलू साहू से था। बताया जा रहा है कि यह प्रेम संबंध कई सालों पुराना है। दोनों के बीच पिछले 2 सालों से तो शारीरिक संबंध ही बन रहे थे, ऐसा युवती ने आरोप लगाया है। युवती अपने प्रेमी को यू भी यह सब कुछ इसलिए करने दे रही थी क्योंकि उसे लगता था इसका प्रेमी उससे विवाह करेगा। हालांकि दो साल पहले उसका प्रेमी खुद 17 साल का था । अब भी गोलू 19 साल का ही है और उसकी प्रेमिका चाहती है कि वह उससे शादी करें । ऐसा नहीं करने पर उसने अपने ही प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।
पुलिस में शिकायत करते हुए युवती ने बताया कि 12 सितंबर दोपहर जब उसकी मां मजदूरी करने चली गई थी और वह घर पर अकेली थी तब एक बार फिर अरुण साहू उसके घर पहुंचा और उसकी अनिच्छा के बावजूद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया । करीब 10 दिन बाद युवती ने इसकी शिकायत पुलिस में की। अपहरण, बलात्कार और पोक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए 19 साल के अरुण साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है।