

बिलासपुर के पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉक्टर वंश गोपाल सिंह और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी एक लेटर लिखकर दी गई है। पत्र भेजने वाले ने अपना नाम डेंजर लिखा है और कहा कि यूनिवर्सिटी में 44 कर्मचारियों का वेतन बढ़ा गया है जबकि उसका वेतन नहीं बढ़ा है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है की धमकी भरा पत्र लिखने वाला भी पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी का ही कर्मचारी होगा। इस मामले में कुलपति ने कोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले को जांच में लिया है, साथ ही कुलपति की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

बिलासपुर से सटे बिरकोना में ओपन यूनिवर्सिटी में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब सामान्य डाक से कुलपति कार्यालय को एक पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें वेतन में वृद्धि और नई भर्ती पर तत्काल रोक लगाने की बात लिखी गई है। इसमे कुलपति डॉक्टर वंश गोपाल सिंह और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी गई है ।शुरुआती जांच में पता चला है कि चिट्ठी लिखने वाला जूना बिलासपुर का है। धमकी भरे पत्र में लिखा है कि 44 कर्मचारियों की वेतन वृद्धि की गई लेकिन मेरी क्यों नहीं ? वही नई भर्ती में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का भी आरोप लगाते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है। पत्र में किसी कथित डेंजर ने लिखा है कि उसे मालूम है कि कुलपति का बेटा दुर्ग , भिलाई और रायपुर कैसे आता- जाता है, वह कहां-कहां, क्या-क्या करता है ? यह भी उसे पता है। अगर डेंजर का वेतन नहीं बढ़ाया तो उसे भी जान का खतरा है। पत्र भेजने वाले ने खुद को www डॉट डेंजर नाम दिया है। धमकी देने वाले पत्र में यह भी लिखा है कि उसने वेतन बढ़ाने को लेकर कई बार ईमेल भेजा लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया।
पुलिस का कहना है कि किसी ने फर्जी नाम से यह लेटर लिखा है। यह भी संभव है कि किसी कर्मचारी को फसाने के लिए इस तरह की साजिश की गई है, हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब ओपन यूनिवर्सिटी में लेटर के माध्यम से शिकायत और धमकी दी गई है। पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है। पहले भी कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि और नियमितीकरण की मांग को लेकर कुलपति को पत्र लिखा है लेकिन इस बार जिस तरह से कुलपति और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है उसने हद ही पार कर दी है।
