

श्री राम कॉलोनी चकरभाठा में रहने वाली सविता बारा राजेंद्र नगर शासकीय स्कूल में शिक्षिका हैं। उनके पति अरविंद दीपक बारा भी भाटापारा बलोदा बाजार में प्राइवेट शिक्षक है। 11 दिसंबर को वे अपने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 BL 9940 से सहकर्मी शिक्षिका काजल पटेल को साथ लेकर भाटापारा जा रहे थे। सुबह करीब 7:45 बजे भोजपुरी टोल प्लाजा के पास पीछे बिलासपुर की ओर से आ रही कार क्रमांक सीजी 12 AM 4942 के चालक ने तेज और लापरवाही पूर्वक कार चलते हुए अरविंद दीपक बारा के मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी, जिससे अरविंद और काजल पटेल मोटरसाइकिल से गिर गये और उन्हें गंभीर चोट आई, जिन्हें 112 की मदद से सरगांव अस्पताल ले जाया गया। बाद में उन्हें निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया। इस मामले की शिकायत उनकी पत्नी ने हिर्री थाना में दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
