

रविवार का दिन सड़क हादसों के नाम रहा। एक तरफ पिकनिक से लौट रहे स्कूली बच्चे सड़क हादसे का शिकार हुए तो वही देर रात कोनी के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारो को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके तीन साथी घायल है। घटना कोनी थाना क्षेत्र की है।

कोनी निवासी 27 वर्षीय धर्मेंद्र ठाकुर अपने साथी रोहित निषाद, दुर्गेश यादव और राहुल टंडन के साथ रविवार रात बाइक से शहर की ओर आ रहा था। रात करीब 9:00 बजे बाइक सवार युवक जब बिलासा ताल के पास पहुंचे थे, उसी समय रतनपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कर ने बाइक सवारो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक में सवार युवक उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे। इस दुर्घटना के बाद सड़क पर युवक बेहोशी की हालत में पड़े मिले थे। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में चारों युवक 15 फीट उछलकर सड़क के दूसरी ओर जाकर गिरे। हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं तीन युवक गंभीर रूप से घायल है। राहगीरों ने जब छतिग्रस्त कार और आसपास घायलों को देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी कोनी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि हादसे में धर्मेंद्र ठाकुर की मौत हो गई है। वहीं रोहित, दुर्गेश और राहुल घायल मिले जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के तत्काल बाद ही आरोपी कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है । इस हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है

वहीं कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दुर्घटना के वक्त युवक सड़क किनारे खड़े हुए थे ।तभी नशे में धुत्त कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दी ।रतनपुर की ओर से आ रही कार्यक्रम सीजी 10 बी क्यू 1507 को राहुल त्रिपाठी चला रहा था। हादसे के बाद कार में सवार दोनों युवक इतनी दहशत में थे कि करीब 50 मिनट तक वे बाहर नहीं निकले। यह सड़क हादसा एक बार फिर ब्लैक स्पॉट पर हुआ है। बताया जा रहा है कि यूवको को टक्कर मारने के बाद कार एक पान ठेले से टकराई, जिससे ठेला भी दूर जा गिरा, तो वही कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कुछ लोगों ने कार सवार युवकों की पिटाई भी की। उनका कहना था कि दोनों युवक नशे में है। पुलिस ने उन्हें भीड़ से छुड़ाया।
