शेको काई कराटे बिलासपुर की टीम रवाना

17 दिसंबर को आयोजित होने वाले कराटे बेल्ट परीक्षा हेतू बिलासपुर की टीम आज प्रातः 7 बजे बेमेतरा के स्वामी विवेकानन्द इंडोर स्टेडियम के लिए प्रस्थान कर गयी।
कराटे इंडिया आर्गनाइजेशन (कियो ) के अध्यक्ष क्योशी श्री विजय तिवारी जी के निर्देशानुसार जिला कराटे संघ बेमेतरा द्वारा मुंगेली, बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है! जिसमे बेमेतरा, बलौदा बाजार, मुंगेली एवं बिलासपुर सहित 150 कराटे खिलाड़ी उक्त परीक्षा में भाग लेंगे ! परीक्षा के मुख्य आयोजनकर्ता जिला कराटे संघ बेमेतरा के सचिव सेंसाई श्री अजय वर्मा है, तथा परीक्षा के मुख्य पर्यवेक्षक रेंशी बी. ब्रह्म्या नायडू कार्यकारिणी अध्यक्ष ( छ. ग. कराटे डू एसोसियेशन) एवं सहायक पर्यवेक्षक के रूप में सेंसाई देवराज धनकर (रायपुर), सेंसाई हरिशंकर साहू (बिलासपुर), सेंसाई जयंत नायडू (दुर्ग), की उपस्थिति में प्रयवेक्षको द्वारा कराटे काता, कुमिते (फाईट), का तकनीकी परीक्षण सहित डाची, उके, जुकी, बॉडी बैलेंस, पावर, स्टेमिना आदि बहुत से कराटे से जुड़ी विषेताओ का परीक्षण किया जाएगा! जिसमे खिलाड़ी को सफलपुरवर्क पास होने पर विभिन्न श्रेणियों एवं स्तर के अनुसार येलो, ऑरेंज, ग्रीन, ब्लू, ब्राउन, एवं ब्लैक बेल्ट की उपलब्धि प्रमाण पत्र एवं कलर बेल्ट के रूप में दिया जायेगा ।


बिलासपुर जिले से रिया साहू, आरती साहू, देवश्री बघेल, कल्याणी सिंह राजपूत, सपना श्रीवास, दीपिका यादव, पलक अनुरागी, लिनिमा यादव, समीक्षा सारथी, आराध्या साहू, टिकेश्वर साहू, अवि यादव, जय यादव, विवेक नेताम, चंद्रशेखर अनुरागी, कमल अनुरागी, तन्मय दुबे, विराज सिंह, वेदिका दीक्षित, अयान श्रीवास्तव, सारा श्रीवास्तव, रीतू चौहान, पल्लवी बनिक, सांवी पांडेय, आयुष माल़, मालेपति मिन्नति, अगस्त्य शुक्ला, मो. ओन खान, मो. यूसुफ हसन, आन्या साहू, अयांश झा, वेदान्त इंगले, दक्ष सिंह मरकाम, जीनत खान, अयाज खान, समीर पाटले, अनन्या यादव, श्रद्धा सोनी, धृति सोनी, दीक्षा कौशिक, दक्ष कौशिक, आकृति सिंह राजपूत, अंश सिंह राजपूत, लावन्या कुथे, केयान कुथेय, वंशिका साहू, दिशा कश्यप, दृष्टि कश्यप, रुद्र जायसवाल, मृत्युंजय साहू, तेजप्रकाश पाल, आशीष ध्रुव, आदि बिलासपुर कराटे कोच राजेश सारथी के नेतृत्व में बेल्ट परीक्षा में दमखम दिखाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!