

जिले में गोवंश को लेकर हद से अधिक लापरवाही के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिले में कुछ महीने पहले हुई वारदातों से भी कोई सबक नहीं लिया गया। अब अकलतरा के ग्राम पंचायत चंगोरी के गौठान में बड़ी संख्या में गौ वंश के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि यहां कुछ लोगों ने करीब सात- आठ दिन पहले 100 से अधिक गौ वंश को कैद कर रखा था,जिनमे से 30 से अधिक गायों ने भूख और प्यास से तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया।

इसकी सूचना जब बिलासपुर गौ सेवा धाम के गौसेवकों को हुई तो वे मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें 30 गाये मृत अवस्था में मिली, जिन्हें कुत्ते नोच रहे थे। बताया जा रहा है कि सरपंच को इस घटना की खबर तक नहीं है। यहां सचिव और अन्य लोगों ने गोवंशों को बंधक बनाकर रखा हुआ था । गौसेवकों ने सरपंच पर कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वही पशु चिकित्सकों ने मृत गायों का पीएम किया है, रिपोर्ट पुलिस को सौंपा गया है।
