
यूनुस मेमन

रतनपुर में स्टाफ नर्स के सूने मकान का ताला तोड़कर हुई चोरी के मामले को कुछ ही घंटे में सुलझाते हुए पुलिस ने न केवल आरोपी को गिरफ्तार किया बल्कि चोरी की सामग्री भी बरामद कर ली। स्वास्थ्य केंद्र चपोरा में पदस्थ स्टाफ नर्स रीता लकड़ा 28 नवंबर को रात में खाना खाने के बाद अपने शासकीय क्वार्टर का ताला बंद कर बगल में रहने वाली स्टाफ नर्स मृदुल श्रीवास के क्वार्टर में सोने चली गई थी। अगले दिन सुबह 7:00 बजे जब वह अपने क्वार्टर लौटी तो पाया कि दरवाजा में ताला नहीं लगा है। अंदर जाने पर कमरे के अंदर रखें पेटी का कब्जा टूटा मिला, जिसके अंदर रखे दो सोने के झुमके, एक सोने का मंगलसूत्र , एक सोने की अंगूठी, एक चांदी का पायल, एक इलेक्ट्रिक आयरन, सात साड़ी गायब थी, जिसकी कुल कीमत 62,000 बताई गई। चोरी की रिपोर्ट से रतनपुर थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने जांच के बाद संदेही चपोरा निवासी परमेश्वर दास मानिकपुरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली। आरोपी के पास से चोरी की पूरी सामग्री बरामद कर ली गई है।
