
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–8.8.22

पखांजूर,,,
पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी ने अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान नगर के फारेस्ट रेस्टहाउस में मिडिया से चर्चा करते हुए बताया की 13 तारीख को अंतागढ़ व क्षेत्रवासियों के लिए एक बेहद ही खास व ऐतिहासिक दिन होने वाले है चूंकि इस दिन बहुप्रतीक्षित रेल का शुभारंभ सांसद मोहन मंडावी के द्वारा होने वाला है । आजादी की 75वीं वर्षगांठ यानी स्वतंत्रता दिवस के दो दिन पहले यात्रियों को ये सौगात मिलेगी,क्षेत्र के लोगों के लिए वो दिन अब दूर नहीं जब वे भी ट्रेन से दुर्ग, रायपुर पहुंच कर देश के अन्य स्थानों तक ट्रेन से सफर कर सकेंगे।
भारत सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना दल्लीराजहरा, रावघाट, जगदलपुर परियोजना के प्रथम चरण में दल्लीराजहरा से रावघाट का काम प्रारंभ किया गया था जो कि अब अंतिम चरण में है।

आजादी के 75 साल बाद पहुंचेगी ट्रेन की सुविधा
बता दें कि केवटी से अंतागढ़ तक 17 किलोमीटर पटरी बिछाने के अलावा ट्रेन चलाने ट्रायल पूरा हो चुका है। रायपुर, दुर्ग, बालोद व कांकेर जिले के लिए यह महत्वपूर्ण ट्रेन है। अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आजादी के 75 साल बाद ट्रेन की सुविधा पहुंच रही है। रेल लाइन का विस्तार रावघाट तक किया जाएगा, जहां से भिलाई इस्पात संयंत्र को लौह अयस्क की आपूर्ति होगी। रावघाट से जगदलपुर तक दूसरे चरण में रेललाइन विस्तार करना है।
रेल के माध्यम से महाराष्ट्र से जूड़ेगा कांकेर जिला
वहीं चर्चा के दौरान विक्रम उसेंडी ने एक और महत्वपूर्ण जानकारी मिडिया को दी ,उन्होने बताया की
केंद्र सरकार की “विकाससील नीती” के तहत आने वाले समय में कांकेर जिला अंतागढ भानुप्रतापपुर के विकास को इसकी भौगोलिक स्थिति के कारण कोई भी नज़र अंदाज नहीं कर पाएगा,केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय ने अब कांकेर जिला को महाराष्ट्र के “गढ़चिरोली स्टेशन” से जोड़ने का मन बना लिया है और इसके लिए 135 किलोमीटर लम्बी रेल लाइन के सर्वे के लिए टेंडर भी निकालने की पूरी तैयारी कर ली गई है.। सर्वे में 3,37,50,000/- रूपये का बजट भी तैयार है जिसमे सर्वे कम्पनिया आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक (ड्रोन लगे 3D कैमरे )सुविधाओं से अतिशीघ्र मैदानी सर्वे का काम करके सरकार को दे देगी और रेलवे लाइन के लिए सभी प्रारंभिक प्रक्रिया पूर्ण होने पर उसके लिए भी टेंडर ज़ारी हो जाएंगे. आने वाले कुछ वर्षो में यह क्षेत्र भी गढ़चिरोली से जुड़ जाएगा.जिससे क्षेत्रवासियों को इसका भरपुर लाभ मिल सकेगा।
वर्ष 2018 मे विक्रम उसेंडी( पूर्व सांसद )ने लोकसभा में शून्य काल मे इस बात को उठाया था कि भानुप्रतापपुर से दुर्गुकोंडल कापसी पखांजूर पेंड्री होते हुए गढ़चिरौली तक ट्रेन लाइन का विस्तार होगा तो यहां की जनता को इसका लाभ मिलेगा ।
