सकर्रा के स्कूली बच्चों को पर्सनल हाइजीन और आयुर्वेद के संबंध में आयुष विभाग द्वारा दी गयी महत्वपूर्ण जानकारी

इस शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , सकर्रा,बिलासपुर में राष्ट्रीय आयुष मिशन द्वारा संचालित आयुर्विद्या कार्यक्रम के अंतर्गत डॉक्टर समीर तिवारी,आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी,शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय, बिलासपुर द्वारा स्कूली छात्रों को आयुर्वेद पद्धति से जीवन शैली से परिचय कराते हुए दिनचर्या के बारे में और हाथो को स्वच्छ नही रहने से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया। साथ ही आंवला एवम तुलसी के औषधीय गुणों के बारे में बताया गया| पॉलिथीन मुक्त जीवन शैली एवम योग को अपनाने के लाभ के बारे में भी बताया गया | उनकी टीम के सदस्य इंटर्न राहुल राजक द्वारा हाथो को स्वच्छ कैसे रखे एवम भोजन पूर्व हाथ स्वच्छ रहने के बारे में बताया गया,साथ ही बी ए एम एस छात्र प्रियम दीक्षित, श्रेया सिराठिया,श्रुति सोनिया,योगेश कुमार द्वारा सर्दी, खासी ,अम्लपित्त से बचाव एवम उपचार संबंधी नाटक का आयोजन कर स्कूली छात्रों को जागरूक किया गया| साथ ही 100 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!