ट्रैक्टर से गिरकर स्कूली छात्रा की मौत हो गई। मस्तूरी थाना क्षेत्र के पाराघाट में रहने वाले रामनारायण यादव की 6 वर्षीय बेटी अंजलि यादव रोज की तरह आंगनबाड़ी जा रही थी। अचानक उसे रास्ते में धर्मपाल बघेल ट्रैक्टर के साथ जाता दिखा। स्कूल जाने के लिए वह भी ट्रैक्टर के इंजन में बैठ गई। ट्रैक्टर में बच्ची के सवार होने के बावजूद चालक धर्मपाल बघेल ने लापरवाही पूर्वक तेजी से वाहन को चलाया जिससे अंजली यादव छिटक कर ट्रैक्टर से नीचे गिर गई। इस सड़क हादसे में उसे गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अंजली यादव के शव को मस्तूरी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। पता चला कि अंजलि यादव गांव के आंगनबाड़ी में पढ़ाई करती थी और रोज की तरह वह सुबह आंगनबाड़ी जा रही थी, जिस वक्त वह इस हादसे का शिकार हुई ।पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।