

आकाश दत्त मिश्रा

बोकरा भात के दावत में रिश्तेदारों के बीच हुए पुराने विवाद के चलते युवक की हत्या करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। सकरी निवासी राजू यादव के घर में बकरा पुजइ किया गया था। उसके बाद बकरे की बलि देकर बोकरा भात के दावत में रिश्तेदारों को निमंत्रित गया था। इस दौरान वेद राम यादव, उसका बेटा विष्णु यादव और पत्नी परमिला भी राजू यादव के घर गए थे । राजू यादव का भतीजा विद्या चंद उर्फ बोदू भी दावत में था। रात करीब 9:30 बजे विष्णु यादव और विद्याचंद खाना खाकर गली में टहल रहे थे। इसी दौरान किसी पुराने विवाद को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। शराब के नशे में चूर विद्या चंद ने वहीं पास में मौजूद बांस के लाठी से विष्णु के सर पर घातक वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। प्रमिला ने बीच-बचाव का प्रयास किया लेकिन विद्याचंद नहीं माना। शोर सुनकर और भी लोग बाहर आये, जिसके बाद बेहोश विष्णु को मोटरसाइकिल में बिठाकर सिम्स लाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी शिकायत थाने में की गई ।पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर रात में ही आरोपी हत्यारे विद्या चंद यादव उर्फ बोदू को गिरफ्तार कर लिया।