भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य 20-20 क्रिकेट मैच रायपुर में कराये जाने का स्वागत करते हुए टिकटों की कीमत में बेतहाशा वृद्धि पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने घोर आपत्ति जताई है।
सपा महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने प्रशासन एवं छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन से टिकटों की कीमत में जनता जनार्दन की सुविधा के लिए अपर स्टैंड 3500 से 500 रूपये और लोवर स्टैंड 4000 का 1000 रूपये, 5000 का 1500 रूपये , 7500 का 2000 रूपये कमी करने की मांग की है।
सपा महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने टिकटों की कीमत में कमी न किये जाने की स्थिति में जनता जनार्दन को साथ लेकर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है …