

ड्राई डे के दौरान भी शराब बेचने की कोशिश के तहत एक आरोपी पकड़ा गया। गांधी जयंती ड्राई डे पर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया। इसी दौरान मूलतः जोधरा पचपेड़ी निवासी फिलहाल कतिया पारा में किराए का मकान लेकर रह रहे संतोष चंदेल के पास मौजूद एक थैले में अंग्रेजी गोल्डन गोवा की 19 शीशी शराब मिली, जिसकी कुल कीमत ₹2280 है ।आरोपी के पास से शराब बिक्री से हासिल ₹200 भी मिले। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए संतोष चंदेल को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें थाना प्रभारी भारती मरकाम प्रधान आरक्षक निर्मल सिंह ठाकुर आरक्षक अभिषेक प्रेम सूर्यवंशी रूपेश साहू की विशेष भूमिका रही।
