

बिलासपुर रतनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में कोनी से आगे सेंदरी के पास दो ट्रैकों के बीच भिड़ंत हो गई । टक्कर के बाद एक ट्रक सड़क किनारे मौजूद बिजली के टावर से जा टकराया। जिससे 11 केवी का टावर भरभराकर सड़क पर ही गिर गया। इस ट्रक दुर्घटना में एक चालक घायल हुआ है, जिसे कोनी पुलिस ने रेस्क्यू कर सिम्स में भर्ती कराया है, तो वही आनन फानन में 11 केवी सर्विस लाइन को डिस्कनेक्ट कर टावर को हटाने का कार्य किया जा रहा है। सड़क पर टावर के गिर जाने से यातायात बाधित हुई है, इसलिए पुलिस फिलहाल वाहनों को डाइवर्ट कर व्यवस्था बना रही है।

