

बिलासपुर टेंट ओनर्स एसोसिएशन द्वारा ऑल इंडिया टेंट डीलर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइज़ेशन के चेयरमैन स्व. डॉ अनिल कुमार आज़ाद जी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। विदित हो कि 4 नवंबर 2023 को उनका निधन दिल्ली में हो गया था।
श्रद्धांजलि के इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ ने उन्हें ना केवल कुशल प्रशासक, नेक़दिल इंसान, हसमुख व्यक्तित्व के धनी अपितु दूसरो के दिलो में जगह कैसी बनानी है इनसे सीखा जा सकता है बताया, साथ ही यह भी बताया कि कैसे उन्होंने देश भर के टेंट व्यवसाईयो को घूम घूम कर एक सूत्र में पिरो कर एकत्रित करने में अहम भूमिका निभाई। ऐसे नेक दिल इंसान को छत्तीसगढ़ टेंट ओनर्स एसोसिएशन अपनी भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है ।

मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में अमरजीत सिंह दुआ, नरेंद्र सिंह सलूजा , राजेश मुदलियार,, सत्या टेंट, कमल जैन , माया टेंट, खोखर टेंट, पवन, संजय टेंट, बाबा टेंट, गुप्ता टेंट,, मनीष डोडवानी, प्रमोद बिस्वास, अभिषेक, भुट्टो राज, गुरदीप सिंह आज़मानी, बसंत पाल, दर्शन छाबडा, संतोष राणा, अमनदीप सिंह, सारंग हूमने, सुरेंद्र सिंह दुआ, प्रतीक दुआ,करणजीत सिंह दुआ, इंद्रजीत सिंह इच्छपुरानी, प्रमोद शर्मा, राजेंद्र ठाकुर उपस्थित थे।