कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ठीक चुनाव के दौरान पहले तो पूर्व कांग्रेसी विधायक और कांग्रेस के महापौर के बीच वायरल हुए ऑडियो ने पार्टी की किरकिरी कराई। इसके बाद मेयर को निलंबित करना पड़ा और अब ठीक मतदान से पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते मस्तूरी के बड़े कांग्रेस नेता और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी को पार्टी ने निलंबित कर दिया है। प्रेमचंद जायसी का नाम दावेदारों की सूची में भी शामिल था। बाद में टिकट न मिलने पर वे कथित रूप से पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हो गए थे, जिस कारण उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था।
अब संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई से कांग्रेस की एकजुट पर सवाल खड़े हुए हैं तो वही मस्तूरी विधानसभा में जाहिर तौर पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वैसे भी जानकार बता रहे हैं कि मस्तूरी विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी से अधिक मजबूत बसपा प्रत्याशी है, ऐसे में पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते प्रेमचंद जायसी के विरुद्ध हुई कार्यवाही पार्टी के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है।