सरकंडा पुलिस की त्वरित कार्रवाई: 48 घंटे में चोरी के दो मामलों का खुलासा, ₹1.11 लाख का सामान बरामद

बिलासपुर। सरकंडा थाना पुलिस ने 48 घंटे के भीतर चोरी के दो अलग-अलग मामलों का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी और एक विधि से संघर्षरत नाबालिग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों से कुल ₹1,11,675 का चोरी गया मशरूका बरामद किया है, जिसमें नकदी, मोबाइल फोन और सोने-चांदी के आभूषण शामिल हैं।

पहला मामला – नकदी व सोने का मंगलसूत्र चोरी
दिनांक 30 नवंबर 2025 को प्रार्थी प्रकाश यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 नवंबर की रात उसके कमरे की खुली खिड़की से अज्ञात चोर ने ₹6000 नकद, एक Vivo मोबाइल और सोने का मंगलसूत्र चोरी कर लिया। मामले में पुलिस ने अप.क्र. 1645/25 धारा 331(4), 305(ए) BNS के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।

दूसरा मामला – ताला तोड़कर आभूषण और नकदी चोरी
इसी प्रकार प्रार्थी लालाराम केंवट ने रिपोर्ट दी कि 5 अक्टूबर 2025 को वह घर में ताला लगाकर ई-रिक्शा चलाने गया था। लौटकर आने पर उसने पाया कि कमरे से मोबाइल, ₹5000 नगद और सोने-चांदी के आभूषण, कुल लगभग ₹60,000, चोरी कर लिए गए हैं। इसके आधार पर अप.क्र. 1646/25 दर्ज किया गया।

संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस की नजर, मौके पर दबिश
दोनों मामलों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पतासाजी तेज कर दी। 1 दिसंबर 2025 को सूचना मिली कि खमतराई काली मंदिर के पास दो युवक संदिग्ध रूप से मोबाइल बेचने की कोशिश कर रहे हैं। सरकंडा पुलिस टीम ने तुरंत दबिश देकर शिवराज यादव (23 वर्ष) और उसके नाबालिग साथी को हिरासत में लिया।

पूछताछ में खुलासा, पूरा मशरूका बरामद
कड़ाई से पूछताछ पर दोनों ने चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने दोनों मामलों से संबंधित मोबाइल फोन, आभूषण और नगदी, कुल ₹1,11,675 की संपत्ति बरामद कर जब्त कर ली।

आरोपी न्यायिक रिमांड पर भेजे गए
पुलिस ने आरोपी शिवराज यादव और विधि से संघर्षरत नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। सरकंडा पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!