आकाश दत्त मिश्रा
रॉबिनहुड आर्मी बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में लगातार हर वर्ष जरूरतमंद लोगों के बीच दिवाली मिलन का आयोजन किया। इस अवसर पर जरूरतमंद लोगों के बीच मिठाई ,नमकीन ,कपड़े इत्यादि बाटने का छोटा सा प्रयास किया गया…
जिसे सभी के चेहरे मे खुशी देख कर सुकून मिला।
इस मौके पर हर्षवर्धन श्रीवास , रोमेश साहू , नमन मोदी , राजदीप सिंह , प्रिंसी आदि वॉलंटियर मौजूद रहे।
बिलासपुर के युवाओं का ग्रुप रॉबिन हुड आर्मी जरूरतमंद लोगों की मदद करती है । आप भी इन से जुड़ सकते हैं। खास बात यह है कि रॉबिन हुड आर्मी संस्था सहायता के तौर पर किसी से भी पैसे नहीं लेती है.
अगर कोई सहायता करना चाहता है तो वो सामग्री इन्हें दे सकता है। जिसे ये लोग आगे वितरित करने का काम करते हैं। सामग्री डोनेट करने के लिए संपर्क करे 6263533597.