प्रभा शर्मा द्वारा आशीर्वाद वैली में फहराया गया तिरंगा झंडा

हाईकोर्ट रोड स्थित आशीर्वाद वैली में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहां कॉलोनी की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती प्रभात शर्मा द्वारा ध्वजारोहण कर कॉलोनी वासियों को शुभकामनाएं दी गई।
ध्वजारोहण के पश्चात कॉलोनी के वरिष्ठ सदस्य श्री अशोक सिंह जी ने स्वागत भाषण दिया एवं भारत देश के विकास की गाथा बताई।अध्यक्ष नेमेश पांडेय ने अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व को बताते हुए सभी को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित किया।साथ ही इन्होंने बताया कि शिक्षा हमारे देश के लिए कितनी आवश्यक है।उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी अभी कैसे अपने सपने साकार कर सकते हैं एवम इसके लिए उपलब्ध योजनाओं का लाभ कैसे उठाया जा सकता है।

इसके पश्चात कॉलोनी में देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया, भाषण दिया एवं कविताएं सुनाई। कॉलोनी के सदस्यों ने भी देशभक्ति गीत एवं कविताओं की प्रस्तुति दी। सभी प्रतिभागियों को उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री प्रदीप गुर्जर ने किया। ध्वजारोहण की तैयारी श्री लाल देव सिंह ने की, माल्यार्पण की व्यवस्था श्री परमेश्वर कौशिक ने की,पुरस्कारों की व्यवस्था श्री प्रकाश साहू ने तो वहीं स्वल्पाहार की व्यवस्था श्री के.एन अग्रवाल ने की।

कार्यक्रम का समापन सभी के कुशलमंगल की कामना के साथ अध्यक्ष नेमेश पांडेय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
03:58