

बिलासपुर। दीपावली की छुट्टी पर अपने घर गए छात्र के किराए के कमरे का ताला तोड़कर लैपटॉप और ईयरफोन चोरी करने वाले युवक को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से चोरी का पूरा माल — लैपटॉप और ईयरबड्स कुल कीमत लगभग ₹38,000 — बरामद कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी रोहन पटेल (19 वर्ष) पिता अरुण कुमार पटेल, ग्राम बड़े हल्दी थाना पुसौर, जिला रायगढ़ का निवासी है। वह बिलासपुर के साइंस कॉलेज में पढ़ाई करता है और सरकंडा क्षेत्र के अरविंद मार्ग स्थित सेन्ट्रल लाइब्रेरी के पास किराये के मकान में रह रहा था। दीपावली पर वह अपने गृह ग्राम गया था। वापस लौटने पर उसने पाया कि कमरे का ताला टूटा नहीं था, लेकिन अंदर रखा उसका लैपटॉप और ईयरबड्स (कुल कीमत ₹38,000) गायब थे। इस पर उसने सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामले की जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि प्रार्थी के मकान में कुछ दिन पहले आशुतोष पांडेय नामक युवक ने कमरा किराए पर लिया था, जो कुछ दिन बाद बिना बताए वहां से चला गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को कोन्हेर गार्डन के पास से पकड़ा। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि पैसों की जरूरत के कारण उसने लैपटॉप और ईयरबड्स चोरी किए थे।
आरोपी की पहचान आशुतोष पांडेय पिता अखिलेश कुमार पांडेय (19 वर्ष), निवासी दिनौरा, थाना ददरा, जिला गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी दैहानपारा, पुराना सरकंडा, बिलासपुर के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का लैपटॉप और ईयरबड्स बरामद कर उसे गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
