बिलासपुर; नृत्याधाम कला समिति भिलाई द्वारा इंटरनेशनल कल्चरल हार्मोनी संगीत, कथक, तबला, क्लासिकल, सेमी क्लासिकल, कार्यक्रम शकुंतला स्कूल अडिटोरियम भिलाई मे आयोजन किया गया, जिसमे की छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रांतों के करीब 150 प्रतिभगियो ने भाग लेकर अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन किया। सेमी क्लासिकल मे बिलासपुर की अंशिका शर्मा ने अपने प्रथम प्रयास मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ब्रिलियन्ट पब्लिक स्कूल की 8 वी की छात्रा ने अपने इस प्रयास की सफलता के लिए अपने गुरुजनों का आभार माना है, अंशिका शर्मा इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ से तृतीय वर्ष का डिप्लोमा कोर्स भी कर रही है।