साल 2022 कई खट्टी मीठी यादें छोड़ गया। इस वर्ष को विदाई देने और नव वर्ष 2023 के आगमन बेला पर उसके स्वागत के लिए रेलवे क्षेत्र के वायरलेस कॉलोनी में नव वर्ष उत्सव का आयोजन किया गया। रेलवे कर्मचारियों और उनके परिजनों द्वारा आयोजित इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता, पूर्व पार्षद और कोरबा विधानसभा प्रभारी वी रामाराव शामिल हुए।
इस रंगारंग कार्यक्रम में महिला और बच्चों के लिए विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें रेलवे कर्मचारियों के परिजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कई गेम शो, म्यूजिकल चेयर और रोचक स्पर्धाओं ने नववर्ष के आगमन बेला को और भी आनंद से भर दिया। इस अवसर पर यहां बच्चों और युवाओं ने गीत संगीत से परिपूर्ण रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी, जिसका उपस्थित दर्शक समूह ने जमकर लुत्फ लिया। इस आयोजन की सराहना करते हुए व्ही रामाराव ने कहा कि रेलवे क्षेत्र मिनी भारत की तरह है , जहां सभी धर्म, संप्रदाय और प्रदेश के लोग एकजुटता के साथ रहते हैं ।वही सभी प्रमुख त्योहारों और उत्सव के दौरान आपसी मेल मिलाप के साथ सामूहिक रूप से उत्सव मनाने की परंपरा आज भी रेलवे क्षेत्र में कायम है। उन्होंने वायरलेस कॉलोनी निवासियों से वादा किया कि वे अब भी रेलवे क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में रेलवे क्षेत्र में 65 हैंडपंप लगे थे, वे कार्य कर रहे हैं या नहीं इसकी जानकारी लेते हुए उन्होंने वादा किया कि आने वाले दिनों में वार्ड में मौजूद गार्डन और प्लेग्राउंड के उन्नयन का भी वे प्रयास करेंगे। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को भी रामाराव ने अपने हाथों से पुरस्कार प्रदान किया। शाम से लेकर नववर्ष आगमन तक यहां विविध कार्यक्रम होते रहे, जिसका कॉलोनी वासियों ने खूब आनंद उठाया। मुख्य अतिथि ने भी उम्मीद जताई कि भविष्य में भी यह परंपरा इसी तरह कायम रहेगी।