नवल वर्मा
बिलासपुर के विद्या उप नगर में प्रशासन की ठीक नाक के नीचे सड़क पर धीरे-धीरे अवैध कब्जा किया जा रहा है। कब्जा करने वाला यहां टोह ले रहा है कि प्रशासन या फिर नागरिकों की क्या प्रतिक्रिया है, इसके बाद ही बहुत धीरे-धीरे एक हिस्से को घेरने की तैयारी है।
बताया जा रहा है कि विद्याउप नगर में शिव मंदिर जाने वाली सड़क पर बाएं ओर स्थित एक मकान में हाल ही में अकलतरा के राजेश अग्रवाल का परिवार शिफ्ट हुआ है। विद्यानगर में अग्रवाल भवन के सामने पूरी रणनीति के तहत सड़क पर कब्जा करने का खेल जारी है। पहले तो संबंधित व्यक्ति ने घर के सामने सीमेंट की फ्लोरिंग सड़क तक कर ली। यहां तक तो ठीक था, लेकिन फिर उसने रास्ते में ही चार खंभे गाड़ दिए। जब इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो एक कदम बढ़ाते हुए उन्ही खंभो के ठीक बगल में पाइप लगा दिए गए हैं। पाइप का डिज़ाइन देखकर ही समझ में आता है कि इसके आगे छोटे पाइप डालकर बाउंड्री वॉल बनाने का इरादा है। खास बात यह है कि यह सब कुछ सड़क पर किया जा रहा है। आसपास स्थित मकान के बाउंड्री वालों से समझा जा सकता है कि यह पाइप सड़क पर ही गाढ़ दिए गए हैं ।रास्ते में मौजूद स्ट्रीट लाइट के खंबे का फायदा लेते हुए एक परिवार विशेष द्वारा इस तरह सड़क पर बेजा कब्जा किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों की शिकायत है कि इस वजह से यहां एक तो सड़क छोटी हो रही है। उस पर कार को मोड़ना लगातार मुश्किल हो रहा है। पहले इस स्थान से आसानी से कार मोड़ ली जाती थी लेकिन अब खभों की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है, तो वही कार पाइप से टकरा सकती है । लेकिन अगर भविष्य में इन पाइप में और पाइप जोड़कर घेराबंदी कर दी जाए तो फिर यहां मुश्किल और बढ़ेगी ही।
लेकिन यह सब कुछ होने की बावजूद न तो इस पर स्थानीय पार्षद की निगाह पड़ी और ना ही नगर निगम अतिक्रमण दस्ता के जिम्मेदार अधिकारियों ने ही इसकी सुध ली। आसपास के रहने वालों ने भी इसकी शिकायत नहीं की, लेकिन कुछ जागरूक लोगों ने मीडिया से संपर्क कर उन्हें इससे अवगत कराया। अब जरूरी है कि बिलासपुर नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता यहां पहुंचकर इस मामले की जांच करें और अगर यहां निर्माण सड़क पर पाया जाए तो उसे अविलंब हटाए। अगर यह निर्माण निजी जमीन पर है तो फिर इस पर किसी को भी कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए, लेकिन अगर इस तरह सड़क पर कब्जा किया जा रहा है तो विद्या विनोबा उपनगर जैसे पॉश इलाके में इस परंपरा को शुरुआत से ही कुचलने की आवश्यकता है, क्योंकि संभव है कि इस अतिक्रमण का सहारा लेकर पूरे कतार में इसी तरह अतिक्रमण हो जाए, जिसके बाद यहां से आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कत हो सकती है। इस खबर को प्रकाशित करने का उद्देश्य यही है कि नगर निगम के जागरूक अधिकारी इस मामले को संज्ञान में ले और उचित कार्रवाई करें।