बिलासपुर। मस्तूरी भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी को जीतने के लिए कार्यकर्ताओं ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है सोमवार को जयराम नगर गतौरा मंडल,मस्तूरी मंडल के विभिन्न क्षेत्रों और ग्रामों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सघन जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी को विजय दिलाने कमल छाप पर बटन दबाने की अपील की और कहा की छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने युवाओं महिलाओं और समाज के हर वर्गों को ठगा है इस बार ऐसी सरकार को बदलना है उन्होंने गली-गली में जाकर लोगों से बात की और भाजपा प्रत्याशी को विजई बनाने की अपील की कार्यकर्ताओं की टोली देवरीखुर्द, दोमुहानी, दर्रीघाट, कर्रा लिमतरा सहित विभिन्न क्षेत्रों में पहुंची इस दौरान बड़ी में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।