

दिनांक 30/10/2023 के पुलिस ग्राउंड आमसभा कार्यक्रम जिसमें जेड प्लस सुरक्षा श्रेणी की श्रीमती प्रियंका गांधी भा0र0का0 महासचिव एवं प्रदेश मुख्यमंत्री के आगमन के अवसर पर शहर यातायात व कार्यक्रम व्यवस्था के में आम जनता एवं सभा में आने वाले वाहन चालकों की सुविधा के लिए मार्ग व्यवस्था,पार्किंग एवं सुविधा हेतु मार्ग परिवर्तित व्यवस्था की गई है।
➡️ नेहरू बाल उद्यान से सत्यम चौक जाने वाले जाने वाले,सभी वाहन चालक नेहरू चौक, देवकीनंदन चौक, सिम्स चौक, सदर बाजार या सिम्स से ईदगाह, मध्य नगरी चौक मार्ग से सत्यम चौक की तरफ आना-जाना कर सकेंगे।
➡️ नेहरू बाल उद्यान से सत्यम चौक जाने वाले वाहन मंदिर चौक, इंदु चौक, मगरपारा चौक, हो कर सत्यम चौक या अग्रसेन चौक आना जाना कर सकेंगे।
➡️ पुराना हरिभूमि चौक की तरफ से राजेंद्र नगर होते हुए सत्यम चौक जाने वाले वाहन चालक बृहस्पति बाजार, ईदगाह चौक, मध्य नगरी चौक, मसनगंज होकर सत्यम चौक एवं अग्रसेन चौक जा सकेंगे।
➡️ आमसभा में आने वाले वाहन चालकों के लिए “पार्किंग व्यवस्था”
01➖ ब्रजेश स्कूल मैदान
02➖ जीडीसी कॉलेज मैदान
03➖छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान
आम सभा स्थल के मुख्य मार्ग नेहरू बाल उद्यान, राजेंद्र नगर चौक, डीआईजी तिराहा, अंबेडकर चौक पुलिस ग्राउंड सत्यम चौक तक निर्धारित होने की वजह से वाहन चालक परिवर्तित मार्ग का लाभ लेवे सभी चौक चौराहों पर यातायात के जवान आपके दिशा निर्देश के लिए तैनात रहेंगे।
