अनुशासन से समय पर किया गया हर कार्य सफल होता है – डा सोमनाथ यादव

बिलासपुर में गाइड और रेंजर विभाग का हिमालय वुड बैज प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

बिलासपुर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ को एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है। राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के निर्देशन और अथक प्रयासों से राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी, मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाला राष्ट्रीय स्तर का हिमालय वुड बैज गाइड और रेंजर विभाग प्रशिक्षण शिविर पहली बार छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आयोजित किया गया है।

बिलासपुर के कोनी स्थित आधारशिला सैनिक स्कूल प्रांगण में आज इस 7 दिवसीय हिमालय वुड बैज प्रशिक्षण शिविर (गाइड एवं रेंजर विंग) का शुभारंभ राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने किया।
इस अवसर पर राज्य मुख्य आयुक्त डा सोमनाथ यादव जी ने कहा कि आप सभी अनुशासन में रहते हुए समय बाध्यता के साथ एक विद्यार्थी की तरह प्रशिक्षण प्राप्त करे और छत्तीसगढ़ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के श्रेष्ठ रीडर ट्रेनर बने, उन्होंने कहा कि जीवन में कुछ करने की जुनून ही व्यक्ति को बड़ा बनाता है,इसके लिए आप आज जो सिख रहे है उसे अपने बच्चों तक जरूर पहुंचाये। अच्छे मन से किए गए हर कार्य सफल होता है।

प्रशिक्षण शिविर में गाइड और रेंजर विभाग के प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए रेंजर विभाग की लीडर ऑफ कोर्स राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) सरिता पांडेय, गाइड विभाग की लीडर ऑफ कोर्स जेरमिना एक्का सहित राज्य और अन्य राज्यों से लीडर ट्रेनर व सहायक प्रशिक्षक शामिल हुए हैं। इस शिविर में राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी और राज्य संगठन आयुक्त स्काउट श्री विजय यादव का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है।

इस प्रशिक्षण शिविर में राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित कुल 65 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। यह शिविर आगामी 18 मई तक चलेगा, जिसमें प्रतिभागियों को गाइडिंग के उच्च स्तरीय सिद्धांतों एवं कार्यप्रणाली का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

यह आयोजन न केवल छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गौरव का विषय है, बल्कि राज्य में स्काउटिंग-गाइडिंग गतिविधियों को नई दिशा देने वाला भी सिद्ध होगा।

More From Author

मुख्यमंत्री ने ग्राम दोकड़ा में भगवान जगन्नाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए,भगवान जगन्नाथ मंदिर की पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की, मुख्यमंत्री ने 24 लाख से अधिक की राशि से बनने वाले महतारी सदन भवन का भूमि पूजन किया

पावर कंपनी के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव ने ली समीक्षा बैठक, जिले के आला अधिकारी रहे मौजूद, शहर सहित जिले की विद्युत व्यवस्था तत्काल ही दुरूस्त करने के सख्त निर्देश

रेलवे अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के “सीएओ कोन XI” रही विजेता

केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अम्बिकापुर में आयोजित “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम में होंगे शामिल,नवनिर्मित 51 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का होगा गृह प्रवेश,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के आवास हितग्राहियों को देंगे खुशियों की चाबी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।