19 साल के लड़के पर आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर नाबालिक को भगाया और फिर उसके साथ बलात्कार किया। मस्तूरी थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिक अचानक कहीं गायब हो गई। परिजनों ने 21 अक्टूबर को थाने आ कर शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी को कोई बहला फुसलाकर कर भगा ले गया है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस को जानकारी मिली कि किशोरी का प्रेम संबंध जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ क्षेत्र के केसला गांव में रहने वाले 19 वर्षीय रवि टंडन से था। पुलिस ने रवि टंडन की तलाश शुरू की तो पता चला कि रवि टंडन ग्राम टुंड्रा थाना बिलाईगढ़ सारंगढ़ में किशोरी के साथ मौजूद है। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची जहां से नाबालिक बरामद की गई। किशोरी ने पुलिस को बताया की शादी की बात कह कर रवि टंडन उसे भगा कर लाया था और फिर उसके साथ पति-पत्नी की तरह रह रहा था। पुलिस ने 19 वर्षीय आरोपी रवि टंडन को गिरफ्तार करते हुए इसके खिलाफ अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 366, 376 और 4, 6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।