

बिलासपुर। बिल्हा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में पाँच वर्षीय मासूम की जान चली गई। ग्राम गुमा निवासी सुनील गेंदले अपनी बेटी श्रुति गेंदले (5) को बाल कटवाने के लिए बाइक से ग्राम बिटकुली जा रहे थे। रास्ते में वह कुछ देर के लिए रुके और बच्ची को बाइक के पास ही खड़ा कर दिया था।
इसी दौरान पीछे से आ रही बिना नंबर की तेज रफ्तार बाइक ने अचानक बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि श्रुति उछलकर दूर जा गिरी और उसके सिर, हाथ तथा पैरों में गंभीर चोटें आईं। हादसा होते ही पिता और आसपास मौजूद लोग बच्ची के पास पहुँचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। श्रुति की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी बाइक सवार अत्यधिक तेज रफ्तार में था और टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और अज्ञात बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
मासूम की अचानक हुई मौत से परिवार और गांव में गम का माहौल है। पुलिस ने दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए फरार बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
