

बिलासपुर। शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा “ट्रैफिक वायलेशन फ्री जोन” विकसित करने का अभियान तेज कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ लगातार सघन और प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
यातायात पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए लगातार अनाउंसमेंट, समझाइश और कार्रवाई की जा रही है। लोगों को यातायात नियमों के उल्लंघन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत होने वाली कार्रवाई और गंभीर मामलों में आपराधिक प्रकरण दर्ज होने की जानकारी दी जा रही है।
शहर को चरणबद्ध तरीके से ट्रैफिक वायलेशन फ्री जोन के रूप में विकसित करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर सेक्टर चिन्हित किए गए हैं। इस अभियान में पुलिस के साथ प्रशासन और नगर निगम भी संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रहे हैं।

इसी क्रम में बुधवार को व्यापारियों और दुकान संचालकों को समझाइश दी गई कि यदि उनकी दुकानों के सामने अव्यवस्थित तरीके से वाहन खड़े पाए गए, जिससे सार्वजनिक आवागमन बाधित होता है, तो मोटर व्हीकल एक्ट के साथ-साथ आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किया जा सकता है। दुकानदारों से अपील की गई है कि वे अपने प्रतिष्ठानों के सामने वाहन व्यवस्था के लिए गार्ड या स्टाफ नियुक्त करें, ताकि वाहनों को निर्धारित पार्किंग में खड़ा कराया जा सके।
यातायात पुलिस ने बताया कि 1 जनवरी 2026 से अग्रसेन चौक से पुराना बस स्टैंड, श्रीकांत वर्मा मार्ग तथा महाराणा प्रताप चौक से नेहरू चौक तक के मार्ग को पहले चरण में ट्रैफिक वायलेशन फ्री जोन घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आगामी चरणों में शहर के अन्य क्षेत्रों को भी ट्रैफिक वायलेशन फ्री जोन घोषित किया जाएगा। आम नागरिकों से अपील की गई है कि सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुचारु आवागमन के लिए पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें।
