

एक महिला की नाबालिग बेटी पिछले 4 महीने से लापता है और वह थाने के चक्कर काट रही है। इस बीच पता चला कि उसकी बेटी राजस्थान में है लेकिन उसे खोज कर लाने के बदले में थाने में पदस्थ एएसआई हेमंत पाटले ने ₹20000 की मांग की। परेशान महिला के बेटे ने इसका वीडियो बना लिया, इसके वायरल होते ही हंगामा मच गया।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो पीड़ित महिला के बेटे ने बनाया है। आरोप है कि थाने में पदस्थ एएसआई हेमंत पाटले ने महिला की बेटी को राजस्थान में खोजने के लिए जाने के लिए तीन पुलिस कर्मियों की जरूरत बताई और उनके आने-जाने रहने खाने का खर्चा मांगा। बताया जा रहा है कि एएसआई ने महिला को थाने के कमरे में बुलाया लेकिन उस दौरान उसके बेटे को वहां से भगा दिया, जिससे पैसे लेने की घटना कमरे में कैद नहीं हो सकी लेकिन वीडियो में पैसे का डिमांड करने वाला हिस्सा आ गया, जिस पर एसएसपी रजनेश सिंह ने सख्त कार्यवाही करते हुए तत्काल एएसआई को सस्पेंड कर दिया है।

महिला ने बताया कि उनकी 16 साल की नाबालिग बेटी पिछले 4 महीने से लापता है। जिसके अपहरण की शिकायत थाने में की गई थी। बेटी का पता चल जाने के बाद भी एएसआई उसे खोज कर लाने के लिए ₹20000 की डिमांड कर रहा था। पुलिस रेगुलेशन की सेवा शर्तों का उल्लंघन करते पाए जाने पर एसपी ने एएसआई को सस्पेंड कर दिया है।
इस मामले में वीडियो बन गया तो मामला उजागर हो गया लेकिन सच्चाई यह है की अधिकांश ऐसे मामलों में पुलिसकर्मियों द्वारा पीड़ित पक्ष से पैसों की मांग की जाती है।
