

प्रेम की जगह वासना का शिकार हुई युवती को विवश होकर अपने ही प्रेमी को जेल भेजना पड़ा है । टिकरापारा गुजराती भवन के पास रहने वाली युवती के माता-पिता का स्वर्गवास हो चुका है। करीब 2 साल पहले उसकी पहचान मोहल्ले में ही रहने वाले राहुल गुप्ता से हुई थी। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गई। बताते कि इस दौरान राहुल गुप्ता 26 वर्ष ने उससे शादी का वादा किया । युवती भी अपना घर बसने का सपना संजोए प्रलोभन में आ गई और फिर उसने अपना जिस्म राहुल को सौंप दिया। इसके बाद तो अक्सर राहुल गुप्ता उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा , इससे युवती प्रेग्नेंट हो गई । वह 8 माह की गर्भवती है लेकिन अब उसे प्रेग्नेंट करने वाला राहुल गुप्ता उससे शादी करने से इनकार कर रहा है। इसके हताश होकर युवती ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में की। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर युवती के प्रेमी राहुल गुप्ता को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। टिकरापारा राम रानी बाड़ा में रहने वाले राहुल गुप्ता को जेल दाखिल कर दिया गया है ।