बिलासपुर ज़िले के फॉरेस्ट गार्ड और होमगार्ड के जवानों हेतु आयोजित किया गया निर्वाचन संबंधित प्रशिक्षण, निर्वाचन ड्यूटी के कर्तव्यो एवं ध्यान में रखने वाली सावधानियां से कराया गया अवगत, शहर के महत्वपूर्ण मार्गो में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

आज बिलासपुर लखीराम ऑडिटोरियम में पुलिसकर्मी, फॉरेस्ट गार्ड और होमगार्ड के जवानों का पुलिस अधिकारियों द्वारा निर्वाचन संबंधित ट्रेनिंग संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन कार्यालय के मास्टर ट्रेनर श्री आलम के द्वारा आदर्श आचार संहिता एवं पुलिस के कर्तव्यों के संबंध में अवगत कराया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्रीमती अर्चना झा के द्वारा ड्यूटी के दौरान रखी जाने वाली सावधानियां ,क्या करें, क्या न करें के बारे में जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर, श्री संतोष सिंह सर ने सभी प्रशिक्षकों के मनोबल को बढ़ाते हुए बेहतर ड्यूटी करने हेतु प्रेरित किया।

स्वीप के नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्री अजय अग्रवाल ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने की शपथ दिलाई।उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र जायसवाल , उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री उदयन बेहार, डीएसपी लाइन श्रीमती मंजुलता केरकेट्टा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम पश्चात प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारियों द्वारा लखीराम सभागार से शहर के महत्वपूर्ण मार्गो में पैदल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, एवं शहर के नागरिकों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

More From Author

डीजल चोरी के आरोप में ट्रक ड्राइवरो ने संदिग्ध युवक को नग्न कर पीटा, घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर हुआ है वायरल

<br />भाजपा सरकार बनने पर शहर को बी.ग्रेड का दर्जा<br />हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं से भी मिले, कलेक्टोरेट कम्पोजिट बिल्डिंग में बुनियादी सुविधाओं का वायदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *