डीजल चोरी के आरोप में ट्रक ड्राइवरो ने संदिग्ध युवक को नग्न कर पीटा, घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर हुआ है वायरल

कैलाश यादव

चोर होने के संदेह में युवक को बांधकर उसकी जमकर पिटाई की गई , जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि जबड़ा पारा सरकंडा में रहने वाला अशोक कुमार गोड़ बुधवार की रात तिफरा हाईटेक बस स्टैंड गया था। तड़के करीब 4:00 बजे वह कोल वाशरी की तरफ शौच करने के लिए गया ।तभी संदिग्ध रूप से घूमते हुए उसे ट्रक ड्राइवरो ने पकड़ लिया। ट्रक ड्राइवरो ने शक जताया कि वह डीजल की चोरी करने आया था ।जिसके बाद पहले तो उसके कपड़े उतरवाए गए और फिर उसके पैर बांधकर उसकी बेल्ट और लात घूंसों से जमकर पिटाई शुरू कर दी ।

इस मारपीट में अशोक गंभीर रूप से घायल हो गया। मारपीट की जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस। पुलिस अशोक को भीड़ से बचाकर थाने ले आई। पुलिस का भी मानना है कि युवक चोरी के इरादे से ही वहां गया था। इस कारण से उसकी पिटाई हुई है। इस पूरे घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें कुछ लोग उसकी पिटाई करते तो कुछ लोग उसका बचाव करते भी नजर आ रहे हैं । पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

More From Author

तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने मारी स्कूली छात्र-छात्राओं को टक्कर, हादसे में 8 से अधिक छात्र छात्राएं बुरी तरह घायल, कुछ की हालत बेहद गंभीर

<em>बिलासपुर ज़िले के फॉरेस्ट गार्ड और होमगार्ड के जवानों हेतु आयोजित किया गया निर्वाचन संबंधित प्रशिक्षण</em>, <em>निर्वाचन ड्यूटी के कर्तव्यो एवं ध्यान में रखने वाली सावधानियां से कराया गया अवगत, शहर के महत्वपूर्ण मार्गो में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली</em>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *