
यूनुस मेमन

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो व्यक्ति मोटरसाइकिल में सवार होकर पेंड्रा की ओर से रतनपुर की ओर आ रहे थे और यह दोनों व्यक्ति दार सागर चौक पर एक ट्रक से टकरा गए टक्कर इतनी जोरदार थी की घटनास्थल पर ही दोनों की मृत्यु हो गई इन दोनों व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है राहगीरों ने पुलिस को सूचना दे दी है

शिव तराई सरायपाली क्षेत्र में रहने वाला पेशे से ड्राइवर चंद्रशेखर गंधर्व 20 वर्ष अपने भाई को छोड़ने पेंड्रा गया था। उसके साथ उसका ग्राम घटौली निवासी दोस्त मुन्ना गंधर्व भी था। भाई को कोटा में छोड़कर दोनों सुबह वापस लौट रहे थे। इसी दौरान केंदा और दार सागर के बीच खूनी ट्रक ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक की मौत हो गई। आधार कार्ड और मोबाइल से युवक की पहचान हुई। चंद्रशेखर गंधर्व के परिजनों ने उसके दोस्त मुन्ना गंधर्व की पहचान की। हादसे के बाद लोगों ने हंगामा मचाया तो पुलिस ने फरार ट्रक चालक को जल्द ही पकड़ने का भरोसा दिलाया।
