

मेडिकल स्टोर संचालक दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था। पत्नी की शिकायत पर पति के अलावा सास और ससुर को भी पुलिस ने ग्राम बलौदा जिला जांजगीर चांपा से दहेज प्रताड़ना के आरोप में गिरफ्तार किया है।
किरण कुंभकार का विवाह एक साल पहले बलौदा निवासी संदीप कुंभकार के साथ हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद से ही सास ससुर और पति द्वारा दहेज में बुलेट गाड़ी नहीं दिए जाने की बात को लेकर गाली, गलौज और मारपीट की जाने लगी। ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत किरण ने महिला थाना बिलासपुर में की थी। पुलिस ने नियमानुसार दोनों पक्षों को थाने बुलाकर काउंसलिंग भी कराई लेकिन पति के रवैये में फिर भी कोई सुधार नहीं आया। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 498 ए, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए पति संदीप कुंभकार, सास लक्ष्मीन बाई कुंभकार और ससुर संतोष कुंभकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
