पखांजुर से बिप्लब कुंडू–
पखांजुर–
पखांजुर नगर में रोड के कार्य करा रहा ठेकेदार का मनमर्जी चल रहा है।रेस्ट हाउस से पुराना बाजार मुख्य चौक तक सड़क रिपेयरिंग का कार्य ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है।जो कि क्षेत्र घनी आवादी वाला जैसा बैंक,तहसील कार्यलय,कोर्ट, एसडीएम कार्यालय, आदि उस सड़क के ऊपर ही है।जहाँ हज़ारो के संख्या में लोग बाग निजी कार्य हेतु आते है वही आस पास कोई होटल,गन्ना जूस सेंटर,फुटपाथ पर बैठे लोग अपना व्यवसाय में जुड़े है जहाँ दिन को ही ठेकेदार द्वारा सड़क की सफाई एयर गन से कराया जा रहा है जिससे नगर में धूल का प्रदूषण हो रहा है।लोग बाग दुकान में बैठकर दुकानदारी नही कर पा रहे है।होटल में बना खाना भी धूल के कारण खराब हो रहा है।जबकि ठेकेदार को चाहिए था कि सुबह-सुबह जब दुकाने बंद रहती है सुबह 6 बजे से 9 बजे तक या फिर रात को जब लोगो के भीड़ कम रहता है तब जाकर धूल उड़ाकर सड़क की सफाई करना चाहिए ताकि किसी को भी कोई परेशानी का सामना नही करना पड़ता।पखांजुर मुख्यालय में दूर-दूर से आये ग्रामीणों जो कि दफ्तर के काम काज में देरी होते देखकर दोपहर के भोजन होटल में करने जाते है आज वो भी खाना शायद नसीब में नही है क्यों कि सड़क के काम मे धूल उड़ने के वजह से।
इस संबंध में जब पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर अरविंद मिलिंद से बात किया तो उनका जवाब था कि ठेकेदार का काम है ठेकेदार ही जाने,और डामर करने के एक घंटा पहले साफ करना होता है जिससे डामर चिपके रहता है।
ठेकेदार सुकलाल बिस्वास से जब बात किया तब उनका कहना है कि दिन को काम नही करूंगा तो कब करूँगा,आप लोग मिलकर दुकानों को कुछ समय के लिए बंद करा दो काम हो जाने के बाद दुकान खोलने बोल दो,ऐसे लापरवाह ठेकेदार जो कह सकता कि मेरे काम चलेगा चल रहा है धूल के कारण यदि तकलीफ हो रही है तो दुकाने बंद कर दो।