



एसपी संतोष सिंह की अगुवाई में बिलासपुर पुलिस लगातार जुआ, सट्टा, अवैध कबाड़ और नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बिल्हा पुलिस ने निजात अभियान के तहत अलग अलग आरोपियों से देसी प्लेन मदिरा जप्त की । पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दगौरी पानी टंकी के पास वार्ड क्रमांक 9 बिल्हा और बिल्हा मोड़ निपनिया के पास कुछ लोग शराब बेच रहे हैं ।जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बरतोरी निवासी मनोज उर्फ चिंटू कौशिक को पकड़ा जिसके कब्जे से 36 पाव देसी शराब बरामद हुआ। उसके मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जप्त कर लिया। तो वही पुलिस के हाथ वार्ड क्रमांक 9 बिल्हा निवासी हेमंत कोशले भी लगा 60 वर्षीय हेमंत कोसले के पास से पुलिस को 34 पाव देसी प्लेन मदिरा मिली। इसी तरह नरेंद्र यादव के पास से पुलिस ने 60 पाव देसी प्लेन मदिरा जप्त किया।

सिविल लाइन पुलिस ने निजात अभियान के तहत अर्चना विहार में रहने वाले पुरुषोत्तम सिंह गोड़ को पकड़ा, जिसके पास से 28 पाव देशी प्लेन शराब मिली जिसकी कीमत ₹2240 है।

इसी के साथ बिलासपुर पुलिस अवैध कबाड़ के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है, जिसके तहत सिटी कोतवाली पुलिस ने कतिया पारा निवासी दीपक साहू को पकड़ा है। बिलासपुर सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि पुराना बस स्टैंड सूर्या होटल के पास ट्रक में चोरी का कबाड़ भरकर कहीं भेजा जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस को ट्रक में लोहे का सामान, टूटा बंपर ,डीजल टंकी आदि आपत्तिजनक चीजें मिली । कोई दस्तावेज नहीं पेश कर पाने पर दीपक साहू के खिलाफ कार्यवाही की गई है।

सीपत पुलिस ने भी अकलतरा क्षेत्र के शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। डायल 112 के माध्यम से यादव मोहल्ला मटियारी सीपत निवासी कैलाश यादव ने पुलिस को सूचना दी थी कि कोई उनके किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहा है। तुरंत मौके पर पुलिस की टीम पहुंची तो उनके हाथ चोर अकलतरा निवासी हसन खान लगा। पूछताछ में उसने बताया कि 28 जनवरी को साईं वाटिका कॉलोनी सीपत से उसने एक मोटरसाइकिल चोरी की थी। वही वह दुकान में भी चोरी करने का प्रयास कर रहा था। चोरी के आरोप में हसन खान को गिरफ्तार किया गया है।
