रेलवे के कब्स स्काउट का तीन दिवसीय शिविर खोडरी में हुआ संपन्न


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल नंबर वन बिलासपुर के कब्स/ स्काउट का तीन दिवसीय शिविर खोडरी ट्रेनिंग सेंटर में दिनांक 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित किया गया जिसमें 59 कबस एवं स्काउट और सीनियर स्काउट एवं लीडर ने भाग लिया शिविर का मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों को प्राकृतिक वातावरण जैसे जंगली पेड़ पौधे पहाड़ नदी एवं जीव जंतु पक्षियों के बारे में जानकारी दी गई एव परिवार से दूर रहकर आत्मनिर्भर बनने का प्रशिक्षण दिया गया

कैंप का शुरुआत ध्वजारोहणकर किया गया तत्पश्चात कब्स के छोटे बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से स्काउटिंग से संबंधित सभी गतिविधियों की जानकारी खेल के माध्यम से दिया गया जिसमें बच्चे बड़े उत्साह के साथ भाग लिए एवं स्काउट के बच्चों को स्काउट मास्टर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया व दोपहर के बाद कब्स एवं स्काउट के बच्चों को खोडरी के बाजार एवं कस्बो की ओर ले जाया गया जहां पर एक हाट लगा हुआ था वहां पर कब्स एवं स्काउट के बच्चों द्वारा नुक्कड़ के माध्यम से गांव वालों को सफाई के बारे में जानकारी दी गई व दूसरे दिन सुबह बच्चों को बीपी एक्सरसाइज कराया गया व कब एवं स्काउट के बच्चों को प्राकृतिक वातावरण हेतु जंगल एवं पहाड़ों के पास ले जाया गया जहां पर बच्चों को जंगल के बारे में जानकारी खेल के माध्यम से दिया गया एवं नदी में सभी बच्चों को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्नान कराया गया एवं अरपा नदी का उद्गम स्थल भी ले जाया गया व तीन नदी के संगम के बारे में भी जानकारी दी गई

जिससे सभी बच्चे बहुत खुश नजर आए वह वापस कैंप स्थल पहुंच कर रात्रि को कैंमप फायर किया गया जिसमें बड़े बच्चे उत्साह के साथ अपने-अपने तरीकों से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये एवं तीसरे दिन प्रातः काल सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया एवं दोपहर को ध्वजा उत्तोलन कर कैंप का समापन किया गया इस कैंप का संचालन श्री संजय कुमार साहू कब मास्टर व मुरली मोहन दास स्काउट मास्टर के द्वारा किया गया व इसमें पुराने स्काउटो का विशेष योगदान रहा इस कैंप को सुचारू रूप से चलाने के लिए हमारे विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर श्री के के मिश्रा जी का विशेष मार्गदर्शन हमें मिला व सफलता पूर्वक संपन्न हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!