

बिलासपुर -: समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी सहयोगियों की बैठक आज चिंगराज पारा स्थित शुक्ला मेडिकल में संपन्न हुई.
बैठक में उपस्थित सहयोगियों द्वारा आगामी मार्च-अप्रैल 2023 में निर्धन कन्या विवाह के आयोजन का निर्णय लिया गया है. इस आयोजन की प्रारंभिक रुपरेखा में ब्राह्मण समाज सहित सर्व हिन्दू समाज की निर्धन कन्याओं का विवाह करवाने पर सहमति व्यक्त की गयी है. इसके अलावा संस्कृत विद्यालय संचालन भगवान श्री परशुराम जी की प्रतिमा स्थापना सहित संगठन विस्तार आदि पर भी विस्तृत चर्चा करते हुये बिलासपुर जिला एवं संभाग में संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया है.
इस अवसर पर प्रदेश संगठन विस्तार प्रमुख पं.संदीप पाठक, प्रमुख सलाहकार पं.समीर शुक्ला, पं.राजीव शर्मा, प्रदेश संगठन विस्तार प्रमुख (युवा) पं.रुपेश शुक्ला, संभाग संयोजक (युवा)पं. भिषेक पांडेय, जिलाध्यक्ष पं.कृष्ण कुमार पांडेय, शहर संयोजक पं.आदित्य पाठक, शहर अध्यक्ष पं.आदर्श शर्मा उपस्थित थे.