

बचपन से ही सपना था एवरेस्ट की चोटियों पर तिरंगा लहराने का…कहते है इंसान में कुछ कर गुजरने का जुनून हो तो कोई भी चीज असंभव नहीं है और उस असंभव से काम को संभव करके दिखाया प्राची गोयल ने…ग्रीन पार्क निवासी किशन गोयल एवम कविता गोयल की बिटिया प्राची ने माउंट एवरेस्ट बेस कैंप जो धरातल से लगभग 17000 फिट की ऊंचाई में जहा ऑक्सीजन और तूफान जैसी बड़ी मुश्किलों से सामना कर अपनी मंजिल को लक्ष्य बना कर हिम्मत और साहस से तिरंगा फहराते हुए संस्कार धनी बिलासपुर के साथ साथ अग्रवाल समाज का नाम रोशन कर दिया उनकी इन उपलब्धि से सभी समाज परिवार एवम सभी चाहने वालो ने उनको बधाई दी है ..प्राची गोयल ने बैंगलोर से सॉफ्टवेयर इंजियारिंग की पढ़ाई की है।
