रतनपुर मे रेल्वे के अवैध टिकट व्यापार को लेकर सिद्धार्थ मल्टीमीडिया कंप्यूटर भीमचौक दुकान मे पड़ा छापा,

युनुस मेनन रतनपुर

आरोपी के यहां कंप्यूटर से रेलवे की 10 नग अलग-अलग दिशाओं की ई टिकट पाई गई जिनकी कीमत 21064 रुपए है

आरोपी को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर लाया गया रेलवे अधिनियम के तहत कि गई कार्यवाही,

बिलासपुर,,,,,,,,रेलवे बोर्ड नई दिल्ली द्वारा अवैध ई टिकट के खिलाफ लगातार देशभर में अभियान चलाया जा रहा था इसी क्रम में प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर श्री एवं सिन्हा तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर श्री डी एस तोमर के निर्देशन में आज दिनांक 18.04.2023 को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त होने पर रतनपुर भीम चौक मे स्थित सिद्धार्थ मल्टीमीडिया कंप्यूटर दुकान में थाना स्थानीय रतनपुर के सहयोग से रेड किया गया तथा साइबर सेल बिलासपुर अपेक्षित सहयोग प्राप्त करने के पश्चात एक व्यक्ति सिद्धार्थ गुप्ता पिता प्रकाश चंद गुप्ता उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 4 रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ अवैध टिकट का व्यापार करना पाया गया एवं पूछने पर बताया कि मैं पर्सनल पर्सनल यूजर आईडी him9009200 से रेलवे की टिकट बनाता हूं एवं किराए के अतिरिक्त ₹100 लेता हूं बताया उक्त आरोपी द्वारा अपने कंप्यूटर से रेलवे की 10 नग अलग-अलग दिशाओं की ई टिकट पाई गई जिनकी कीमत 21064 रुपए है एवं वैधानिक दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा कोई भी दस्तावेज पेश नहीं करने पर प्रथम दृष्टया 143 रेलवे अधिनियम का अपराध कारित करना पाए जाने पर सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब तक कर आरोपी को कर आरोपी को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर लाया गया एवं अपराध क्रमांक 1243/2023 143 रेलवे अधिनियम पंजीबद्ध किया गया एवं जमानती अपराध होने पर आरोपी को जमानत पर रिहा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
18:41