पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-
आज विधायक कार्यालय पखांजूर में कांग्रेस सेवा दल ने सेवादल के संस्थापक डा. नारायण सुब्बाराव हार्डिकर की जयंती मनाई | इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा ने की।
इस मौके पर सेवादल के जिला महासचिव बिपलब साहा, ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष निरंजन ढाली एवं जिला सचिव मोतीलाल शील उपस्थित हुए तथा भारी संख्या में कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता व पदाधिकारीयो ने डा . हार्डीकर के फोटो पर माल्यार्पण किया और फूल चढ़ाएं ।
सेवादल के पदाधिकारियों ने कहा कि आज सेवादल को मजबूत बनाने की आवश्यकता है और इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं की सोशल मीडिया ट्रेनिंग और प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। सेवा दल के जिला महासचिव बिप्लब साहा ने डॉक्टर हार्डीकर जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके द्वारा किए गए कार्य और बलिदानों को अपने कार्यकर्ताओं को बताया कि किस प्रकार से उन्होंने सेवादल की स्थापना की ।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा, बिप्लब साहा, अमल बड़ाई, निरंजन ढाली, मोतीलाल शील, गौर मंडल, जगदीश साहा, विधान विश्वास, पार्थ मंडल, मनोज सरकार, निर्मल विस्वास, छोटू बर्मन समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे ।