
कैलाश यादव

बिहार जैसे राज्य में जातिगत जनगणना के रूप में जो ज़हर बोया जा रहा है उसके कैसे भयावह परिणाम हो सकते हैं इसे सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर कुणाल बर्मन नाम की आईडी से हरदिकला बिल्हा ब्लॉक में रहने वाले 32 साल के असामाजिक तत्व ने हिंदू आराध्य भगवान श्री राम , हिंदू समाज, मंदिर और हिंदू लड़कियों पर बेहद आपत्तिजनक पोस्ट किया था। इस पोस्ट को लेकर हिंदू समाज में तीखी प्रतिक्रिया देखी गई। हिंदू समाज की ओर से अधिवक्ता समीर शुक्ला और अन्य लोगों ने इसकी शिकायत सिरगिट्टी थाने में की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया।

जातिगत जनगणना में भी जिन्हें हिंदू के रूप में शुमार किया गया है उनके अंदर न जाने किसने यह जहर बो दिया है कि वे हिंदू नहीं है और हिंदू होकर ही ऐसे भ्रमित लोग हिंदू देवी देवताओं और अपने ही धर्म के खिलाफ अनर्गल पोस्ट कर रहा है। एक ऐसा बड़ा वर्ग मौजूद है जो लगातार खुद को गैर हिंदू मानकर हिंदू धर्म के प्रति इसी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट किया करता है, विडंबना है कि संविधान से लेकर दूसरे धर्म वाले भी उन्हें हिंदू ही मानते हैं । यानी ऐसे लोग बिल्कुल त्रिशंकु की तरह है जो ना अपने धर्म के रहे हैं ना गैरों के। खैर इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सामाजिक विद्वेष फैलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । वही इस मामले में विरोध दर्ज कराने के लिए बड़ी संख्या में जागरुक हिंदू थाने पहुंचे थे।

