
यूनुस मेमन

,,,रतनपुर के वार्ड क्रमांक 7 में स्थित मां तारा कोल्ड डिपो के द्वारा खुले आम भंडारन के नाम पर कोयले की अफरा तफरी की जा रही है जिसकी शिकायत खनिज अधिकारी कार्यालय बिलासपुर के समक्ष की गई है । उल्लिखित कोल डिपो कई बार शिकायतों के पश्चात भी खनिज अधिकारीयों के संरक्षण में बेधड़क रूप से चलाया जा रहा है। शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया है कि अनुज्ञप्ति पत्र के मापदंडों का खुले आम उल्लंघन कोल डिपो संचालक के द्वारा किया जा रहा है जिसकी शिकायत खनिज अधिकारी कार्यालय बिलासपुर के समक्ष की गई है

शिकायत कर्ता रतनपुर निवासी प्रदीप सिंह ठाकुर द्वारा खनिज अधिकारी के समक्ष की गई थीं शिकायत परंतु किसी भी प्रकार की कार्रवाई आज दिनांक तक नहीं हुई है। जिससे साफ परिलक्षित होता है कि कोल डिपो संचालक को प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है। शिकायत कर्ता द्वारा दिनाक 29.11.22 को कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा बिलासपुर के समक्ष प्रथम शिकायत आवेदन निवेदित किया गया था जिस पर 2 माह व्यतीत होने के पश्चात भी कार्यवाही नही किए जाने पर आवेदक द्वारा सी दिनाक 9.1.23 को स्मरण पत्र भी विभाग को दिया गया ।
परंतु खनिज अधिकारी बिलासपुर द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने की स्थिति में आवेदक द्वारा दिनाक 25.9.23 को पुनः खनिज अधिकारी बिलासपुर एवम छत्तीसगढ़ शासन खनिज साधन विभाग रायपुर को भी शिकायत आवेदन दिया गया है ।
खेद की बात यह है कि रतनपुर क्षेत्र ऐतिहासिक एवम पर्यावरण की दृष्टि से बहुमूल्य है।परंतु पर्यटन एवम धर्म नगरी में भी प्रशासनिक संरक्षण में अफरा तफरी किया जाना विडंबना का विषय है ।

